बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। रोजाना मौसम के तेवर तीखे होते जा रहे है। सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। घर के बाहर काम से निकलने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ है। दोपहर में घर से बाहर निकलने वाले लोगों को छांव और पानी की तलाश रहती है। दोपहर में सड़कों व बाजारों पर सन्नाटा पसर रहा है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मंगलवार को सूर्यदेव ने सुबह से अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। दोपहर में मौसम के तेवर और तीखे हो गए। दोपहर के समय आसमान से आग बरसती महसूस होने लगी। सूरज की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के शरीर झुलसने लगा। तेज धूप से बचने के लिए लोग कपड़ा लपेट कर निकलते दिखाई दिए। सूरज की तपिश व गर्मी से इंसान ही नहीं पशु- पक्षी...