देवघर, अक्टूबर 6 -- पालोजोरी। राज्य सरकार सहायक अध्यापकों को हक़ व अधिकार नहीं देगी तो सहायक अध्यापक एक बार फिर से आंदोलन की राह चुनने को बाध्य होंगे। राज्य के सभी सहायक अध्यापक को समान काम का समान वेतन, विगत समझौते के अनुरूप आंकलन को टेट के समतुल्य मान्यता, 2018 केस वापसी, 1700 बर्खास्त सहायक अध्यापकों के मामले सहित अन्य मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए आगामी 12 अक्टूबर को रांची के मोहराबादी मैदान में संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की जाएगी। इस आशय से संबंधित निर्णय सहायक अध्यापकों ने 4 अक्टूबर को गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में लिया। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि राज्य कमेटी की बैठक 12 अक्टुबर को करने के बाद उक्त सभी मामले पर सरकार को लिखित सूचना 13 अक्टुबर को देते हुए 15 दिन का समय मोर्चा के साथ वार्ता...