फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। दिनों दिन गिरते तापमान के साथ ही सर्दी का सितम भी जारी हो चुका है। ऐसे में गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी से बढ़ चुकी है। शहर में सजने वाली फुटपाथ की बाजार के साथ ही दुकानें विभिन्न डिजाइनों के गर्म व ऊनी कपड़ों से भर गई हैं। वहीं ग्राहकों की भीड़ भी बाजार में पहुंचकर ऊनी जैकेट, स्वेटर, टोपी, स्कार्फ और दस्ताने आदि की खरीद कर रहे हैं। इसके साथ ही सहालग होने के कारण फैंसी कपड़ो की भी मांग की जा रही है। जैसे-जैसे सर्दी का सितम शुरू हो रहा है। वैसे-वैसे गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ती जा रही है। सहालग संग सर्दी के शुरू होने से पूर्व दुकानदारों द्वारा सभी तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। दुकानदार बबलू गुप्ता का कहना है कि इस बार बाजार में विभिन्न वैरायटियों के साथ ही ऊलेन स्वीड टी-शर्ट और वूलन टॉप के अलावा बच्चों के लिए वि...