लखनऊ, जून 12 -- पारा के हंसखेड़ा में गुरुवार को हुआ हादसा बिना हेलमेट लगाए चला रहा था बाइक काकोरी, संवाददाता पारा के हंसखेड़ा में गुरुवार को नगर निगम के डंपर ने बाइक सवार कक्षा 11 के छात्र को रौंद दिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय छात्र ने हेलमेट नहीं पहना था। उधर, हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर मौके से भाग निकला। पारा के परसादीखेड़ा निवासी धर्मपाल सिंह के मुताबिक भतीजा करन यादव (18) गुरुवार दोपहर अपने दोस्त की बाइक लेकर हंसखेड़ा गया था। तीन बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। करन हंसखेड़ा पुलिस चौकी से आगे बढ़कर 19 मंजिला बिल्डिंग के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से टकरा गया। डंपर से सिर टकराने से करन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। इंस्पेक्टर पारा सुरेश सिंह के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी ...