लखनऊ, जून 14 -- काकोरी, संवाददाता। पारा के हंसखेड़ा में शनिवार को शिवानी यादव (25) ने फांसी लगा ली। वह होटल मैनेजमेंट कोर्स की तैयारी कर रही थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंसखेड़ा निवासी शिवानी यादव (25) एमकॉम करने के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स की तैयारी कर रही थी। शनिवार दोपहर में शिवानी अपने कमरे में थी। काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर मां किरण ने आवाज दी पर कोई जवाब नहीं मिला। चीख पुकार पर पड़ोस के लोग आ गए। लोगों की मदद से वह दरवाजा तोड़कर भीतर गई तो शिवानी का शव फंदे से लटका हुआ था। परिवार वाले आनन-फानन में उसे लोकबंधु अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। परिवार में छोटा भाई प्रभात यादव व मां हैं। पिता राम प्रताप यादव की छह वर्ष पहले बीमारी से मौ...