लखनऊ, अप्रैल 29 -- एलडीए के दस्ते ने मंगलवार को अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। डालीगंज, चिनहट, गोमती नगर व पारा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया। वहीं, अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे रो-हाउस भवनों व व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि विक्कू सिंह व अन्य द्वारा पारा के हंसखेड़ा में 19 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवनों के पीछे 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसे गिरा दिया गया। इस दौरान सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवाल आदि को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि इम्तियाज अहमद व अन्य द्वारा विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78ए...