किशनगंज, अक्टूबर 9 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में पारा मिलिट्री फोर्स के साथ बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पारा मिलिट्री फोर्स को जिले में नियमित रूप से फ्लैग मार्च कर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को किशनगंज जिले के पोलिंग बूथों से संबंधित मूलभूत जानकारी दी गई। साथ ही जिले की अंतर्राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं की विशेष परिस्थितियों से अवगत कराया गया। विधानसभा-वार मानचित्र के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान तथा ज...