मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। शनिवार को चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान किया। पश्चिम दिशा से चल रही हवा में तपिश का एहसास बढ़ गया। गर्मी बढ़ने के चलते दोपहर के समय कई जगह सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। दिन में बढ़ी तपिश का असर देर शाम तक बने रहने के चलते लोगों में वीकएंड शॉपिंग का उत्साह घटा दिखाई दिया। जून के महीने में पहली बार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा। मुरादाबाद में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिनों में गर्म हवाओं के साथ तपिश भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। विभाग ने सोमवार से हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। दिन का अध...