मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- सोमवार को जनपद में लोगों ने चुभती गर्मी के मौसम की आहट को महसूस किया। अड़तालीस घंटों के दौरान मुरादाबाद में मौसम के तेवर तेजी के साथ तल्ख होते महसूस हुए। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले पांच दिनों के लिए हीट वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मुरादाबाद में गर्मी के पारे ने तेजी से उछाल मारने का रुख दिखाया है। पिछले हफ्ते पश्चिमी विक्षोभ के असर से आई तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त किया था। इसकी वजह से तापमान में गिरावट आ गई थी। दिन का अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से आसमान साफ हो गया और तापमान में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी शु...