गंगापार, फरवरी 23 -- फरवरी के महीने में ही पारा चढ़ने लगा है। इसके कारण गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आमतौर पर होली तक हल्की ठंडक बनी रहती थी, लेकिन इस साल मौसम ने अचानक करवट ले ली है। दोपहर में धूप तीखी हो रही है और सड़कों पर मार्च जैसी गर्मी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। दिन में तेज धूप और बढ़ती उमस ने लोगों को बेचैन कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जलवायु परिवर्तन, पश्चिमी विक्षोभ की कमी और बढ़ते प्रदूषण के कारण इस बार ठंड जल्दी खत्म हो गई और गर्मी ने समय से पहले दस्तक दे दी। सुबह-शाम ठंड और दोपहर में गर्मी के कारण मौसमी बीमारियां शुरू हो गई है। सर्दी-जुकाम, गले में खराश और वायरल बुखार के मरीज बढ़ने लगे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, इस बदलते मौसम ...