फरीदाबाद, जुलाई 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एक सप्ताह की राहत के बाद रविवार को एक बार फिर से गर्मी अपने रंग दिखाने लगी है। रविवार को आसमान साफ होने से सुबह से खिली धूप निकली। इससे तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री पहुंच गया, जोकि शनिवार को 30 डिग्री रहा था। इससे उमस भी बढ़ गई। उमस की वजह से पसीने रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बता दें कि पिछले सप्ताह तापमान बारिश होने से 27 डिग्री तक पहुंच गया था।रविवार को एक सप्ताह में आसमान साफ होने से खिली धूप निकली थी। सुबह के समय हवा चलने की वजह से सूरज की तपिश अनुभव नहीं हो रही थी। दोपहर करीब 12 बजे हवा रुकने से सूरज की गर्मी का अनुभव होने लगा। इसके साथ ही जिलेवासियों को एक बार फिर से उमस वाली गर्मी से परेशान होना पड़ा। तेज धूप शरीर को झुलसाने का काम कर रही थी। अवकाश का...