प्रयागराज, मई 13 -- तापमान बढ़ने के साथ बिजली कटौती तेज हो गई है। ट्रिपिंग की समस्या दूर न होने से दिन ही नहीं रात में भी बिजली की आवाजाही जारी है। सोमवार रात से लेकर मंगलवार को दिन भर बिजली की ट्रिपिंग होती रही, जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी। ज्यादातर घरों में कूलर और एसी न चलने से बेचैनी बढ़ गई। तेलियरगंज, गोविंदपुर और मीरापुर इलाके में घोषित कटौती से लोग परेशान रहे। कई घंटे लाइट गुल होने से इनवर्टर भी जवाब दे गया। तुलारामबाग निवासी तृप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार दोपहर में आधे घंटे बिजली गुल हो गई, जिसके कारण एसी और कूलर बंद हो गए। उस वक्त सबसे ज्यादा तापमान था। वहीं मीरापुर निवासी कृष्णा ने बताया कि सोमवार रात को बिजली ने बहुत रुलाया। कई बार बिजली आती जाती रही। इसके कारण नींद पूरी नहीं हुई। वहीं मंगलवार को घ...