मऊ, नवम्बर 24 -- मऊ, संवाददाता। जिले में पछले एक हफ्ते से पारा गिरने के साथ सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जबकि ठंडी हवा चलने से बक्सों और अलमारियों में बंद गर्म कपड़े बाहर निकलने लगे हें। बदले मौसम के चलते आसमान में छाई धुंध और सुबह कोहरे के चलते रेल गाडियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। इससे स्टेशनों पर यात्री विंलबित चल रही रेल गाडियों का सिकुंडते हुए इंतजार करने को विवश हो रहे हैं। जिले में मौसम अब करवट बदल रहा है। वहीं पिछले एक हफ्ते से पारे में गिरावट होने से सर्दी के तेवर दिखने लगे हैं। रात में पारा सामान्य से ढाई डिग्री नीचे गिरकर 11.2 डिग्री पर पहुंचने तथा ठंडी हवा चलने से लोगों को रजाई और कंबलों का सहारा लेना पड़ा। सोमवार को आसमान में बदली और धुंध के साथ दिन शुरू हुआ। इससे हाई- वे एवं प्रमुख सड़कों पर वाहनों की संख्या नग...