सिद्धार्थ, जनवरी 5 -- बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। बेहाल करने वाली सर्दी से हर कोई परेशान हो गया है। ऐसे में लकड़ी कोयला के भाव भी बढ़ गए हैं। 15 दिन पहले और अब के दाम में अंतर आ गया है। बावजूद इसके लोग राहत के लिए खरीदारी कर रहे हैं। डिमांड के कारण बिक्री बढ़ने से दुकानदार खुश दिखाई दे रहे हैं। बीते साल के अंतिम सप्ताह से लेकर नए साल के इन दिनों सितम भरी सर्दी पड़ रही है। सुबह शाम पड़ रहे कोहरे व गलन से हर कोई परेशान है। लोग अंगेठी, अलावा, हीटर जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बाजार में इन वस्तुओं की मांग अधिक होते ही दामों में भी अंतर आ गया है। बयारा के लकड़ी पत्थर कोयला विक्रेता संतोष कुमार का कहना कि जब ठंड अधिक होती है तो रेट बढ़ जाता है डिमांड बढ़ने से महंगा होना स्वाभाविक है। लकड़ी विक्रेता रामदेव गुप्त ने कहा कि जो लकड़ी 15 द...