दरभंगा, मई 24 -- दरभंगा। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा में पहली बार किफायती दर पर एंजियोग्राफी की सुविधा दी जा रही है। यहां यह सुविधा महज 6,500 रुपए में उपलब्ध होगी। यह जानकारी हॉस्पिटल के डीएम कार्डियोलॉजी व विभागाध्यक्ष डॉ. दयानंद ने अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। पारस ग्लोबल के फैसेलिटी डायरेक्टर डॉ. अरुणेश रमण ने बताया कि यहां सफलतापूर्वक बीएमवी (बैलून मिट्रल वाल्वप्लास्टी) भी की गई है। पारस एचएमआरआई के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि यहां अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम उपलब्ध है जो मरीजों का आधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ इलाज करते हैं। फाउंडेशन को मिला राज्य में पहला स्थान दरभंगा। जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रारंभिक विद्यालयों में मिड डे मील परोसने वाले एकता शक्ति फाउंडेशन के मुख्य रसोईया विनोद सिंह को ...