मधुबनी, फरवरी 27 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मिथिला के कई प्रसिद्ध स्थल संत महात्माओं की तपभूमि, कर्मभूमि व सिद्धस्थली रही है। इसी कड़ी में मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के रहुआ-संग्राम गांव स्थित पारसमणि स्थान संत शिरोमणि बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं का सिद्ध कार्यस्थली व कर्मभूमि रही है। सालोंभर आस्था अर्पित करने यहां श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं। लेकिन महाशिवरात्रि तथा सावन मास की सोमवारी के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भारी-भीड़ उमड़ती है। प्रति वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां चार से पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन होता है। महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों में शुमार रहुआ-संग्राम स्थित पारसमणिधाम को अब पर्यटक स्थल बनाने की मांग पुरजोर होने लगी है। योग, वेदांत, तंत्र-दर्शन, पुराण, शास्त्र, साधना व अन्य प्रतिष्ठित अध्येताओं के प्रणेता संत शिरोमणि लक्ष्मीनाथ ग...