गिरडीह, सितम्बर 17 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पारसनाथ इंटर व डिग्री महाविद्यालय इसरी बाजार का 41 वां स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो व विशिष्ट अतिथि के रुप में संस्थापक सचिव शंकर प्रसाद सिंह व मृगेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि महाविद्यालय का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है जिसे हमेशा कायम रखना है। कॉलेज विकास एवं छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य यशवंत सिन्हा, इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख यशोदा देवी, शिक्षक प्रतिनिधि शशि भूषण व फारुक रजा,...