सासाराम, जून 17 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्टेट बैंक हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के संस्थापक अध्यक्ष पारसनाथ सिंह की 13वीं पुण्यतिथि मंगलवार को स्थानीय बैंक कॉलोनी में मनाई गई। सोसाइटी के सचिव गोरखनाथ लाल, सुनील सिंह, सुधीर कुमार सिंह, सोनू राय, नवीन सिंहा, डॉ. राकेश बघेल, उमेश राय ने पारस बाबू के बैंकिंग के क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। वहीं उनके पुत्र व अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। मौके पर राजीव, दुर्गेश, संतोष शर्मा, कमलेश राम, दीपक, नरसिंह पासवान, रिया, विभा, पलकधारी, उमाशंकर प्रसाद प्रिंस आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...