मथुरा, नवम्बर 25 -- जनपद के थाना शेरगढ़ के अंतर्गत गांव स्यारहा में मंगलवार सुबह पारिवारिक विवाद में विधवा की हत्या कर दी। आरोप है कि जेठ ने छोटे भाई की विधवा के सिर पर धारदार/भारी वस्तु प्रहार कर हत्या की और भाग गया। मंगलवार सुबह गांव स्यारहा, शेरगढ़ निवासी आरती (30) पत्नी स्व. सुखवीर अपने घर पर थी। पारिवारिक विवाद को लेकर जेठ और उसके मध्य कहासुनी होने लगी। आरोप है कि तभी जेठ राजू ने धारदार/ भारी वस्तु उसके सिर पर प्रहार कर दी। इससे उसकी चीख निकल गयी। चीखपुकार सुन आसपास के लोगों को आता देख आरोपी भाग गया। बताते हैं कि लहुलुहान आरती को उपचार को सीएचसी भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की हत्या की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस ने मौका मुआयना किया तो फोरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंच जांच को नमूने कलेक्ट किये। इसके बाद पु...