सहरसा, मई 1 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में बुधवार को अक्षय तृतीया त्योहार श्रद्धापूर्वक पारम्परिक तरीके से मनाया गया। आज के दिन शर्बत पीने और पिलाने की पुरानी परंपरा का निर्वहन किया गया। लोगों ने आपस में एक दूसरे को शर्बत पिलाकर त्योहार का आनन्द उठाया। अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने का विशेष महत्व है। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर दान करने से धर्म होने की भी मान्यता की बात कही जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...