रांची, नवम्बर 19 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के पारमडीह गांव में पायनियर कंपनी द्वारा किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में 300 से अधिक किसान मौजूद रहे कृषि विशेषज्ञ ने किसानों को मौसम के हिसाब से खेती करने की विधि बताई। धान की खेती में बुआई-रोपाई, कीटनाशक और खाद आदि का प्रयोग करने की विधि बताई गई। कंपनी के टीएसएम श्रवण कुमार, वंदना गोराई, जगदीश महतो, मंटू मुंडा, सोनाराम मुंडा और केसर मुंडा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...