बोकारो, सितम्बर 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार एवं आस -पास के गांवों में माताओं की ओर से सोमवार को जिउतिया का पारणा करने के पश्चात जिउतिया पर्व पूरी निष्ठा के साथ संपन्न हो गया। माताएं अपने संतान की सुख समृद्ध एवं लंबी उम्र की कामना को लेकर रविवार की रात्रि में जिउतिया परब या जीवित पुत्रिका व्रत धूम- धाम के साथ मनाई। महिलाएं शनिवार को नहाय खाय के साथ संयत कर जिउतिया परब का संकल्प लेने के बाद रविवार को निर्जला उपवास कर घर के आंगन में ईख की डाली गाड़ कर परम्परा गत तरीके से और पूरे विधि विधान के साथ पूजा- अर्चना की। मुख्यतः ईख और उसके साथ बांस, केंवा आदि गाड़ा जाता है, जिसको धान फूल, बेलैंजरी फूल, बेल पत्र सहित अन्य फूलों से पूजा-अर्चना किया गया। धूप, दीप, अरवा चावल, गुड़, पुआ, खीरा आदि फल चढ़ाया गया और महिलाएं अपने संतान के लिए सुख समृद्धि ए...