सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम की अध्यक्षता में सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी व थाना प्रभारियों की विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक रविवार को हुई। बैठक में पारदर्शी नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निमित्त डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को कहा कि किसी भी स्तर पर उदासीनता या लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनाव को पारदर्शी व शांतिपूर्ण कराने पर जोर देते हुए डीएम-एसपी ने पारा मिलिट्री फोर्स का शत-प्रतिशत प्रयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने फ्लैग मार्च, चेक पोस्ट पर जांच व सभी संवेदनशील स्थलों पर पारामिलिट्री फोर्स की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। डीएम ने बता...