चाईबासा, सितम्बर 15 -- गुवा । गुवा एवं आसपास के क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं द्वारा आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया जितिया पर्व सोमवार को पारण के साथ संपन्न हो गया। तीन दिनों तक चले इस पर्व में महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। पर्व की शुरुआत शनिवार को नहाए-खाए की परंपरा के साथ हुई। इस दिन महिलाओं ने स्नान कर शुद्ध भोजन ग्रहण किया और अगले दिन रविवार को निर्जला उपवास की तैयारी की। और सुहागिन महिलाओं ने बिना अन्न-जल ग्रहण किए निर्जला उपवास रखा और भगवान जीउतिया की पूजा-अर्चना की। पूजा के दौरान पारंपरिक लोकगीत गाए गए और महिलाएँ रातभर जागरण करती रहीं। सोमवार को विधि-विधान के साथ महिलाओं ने भगवान जीउतिया को अर्घ्य अर्पित कर उपवास तोड़ा और घर-परिवार की मंगल कामना की। पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मि...