मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। प्रतियोगिता 22 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का पहला मैच पारकर क्रिकेट एकेडमी व स्टेडियम जूनियर वॉयज के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर स्टेडियम टीम ने बल्लेबाजी पहले करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 59 रन पर बनाए। बल्लेबाज कुणाल ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पारकर क्रिकेट एकेडमी ने दो विकेट खोकर मात्र 6.2 ओवरों में ही प्राप्त कर लिया। पारकर के बल्लेबाज उत्कर्ष सक्सेना ने सर्वाधिक 21 रन, देव तथा आलोक ने 18 व 16 रनों का योगदान दिया। दूसरे मैच रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी व आरएसडी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। रुक्मणी एकेडमी ने प...