मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। पारकर इंटर कालेज का परिसर शनिवार को भावनाओं, मुस्कानों और पुरानी यादों का साक्षी बना, जब पारकर एल्यूमिनी मीट-2025 का भव्य आयोजन किया गया। सर्दियों की सुहावनी धूप में सजे इस मिलन समारोह ने दशकों पुराने रिश्तों को फिर से जीवंत कर दिया। पारकर एग्जीक्यूटिव कमेटी के आयोजन में देश-विदेश से आए पूर्व छात्र एक-दूसरे से गले मिले, तो बीते दिनों की यादों की पोटली भी खुल गई। शुभारंभ आपसी मिलन और नाश्ते के साथ हुआ। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे एग्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन अजय शाह ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत ने माहौल को भावुक और उल्लासपूर्ण बना दिया। प्रधानाचार्य एसके नेथन ने कालेज की गौरवशाली परंपरा और उपलब्धियों को स्मरण कराते हुए कहा कि पारकर केवल एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल...