गंगापार, नवम्बर 17 -- सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति-5 के तहत नान्दी फाउंडेशन द्वारा छह दिवसीय रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं को रोजगार बाजार में आवश्यक कौशलों से सशक्त बनाना एवं उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना था। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पारंपरिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक एवं रोजगारपरक कौशल अत्यंत आवश्यक हो गए हैं। उन्होंने मिशन शक्ति-5 के उद्देश्यों को सराहते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।कहा कि व्यक्तित्व विकास तभी सार्थक है जब छात्र अपनी सीख को व्यवहार में उतारें और...