मधेपुरा, सितम्बर 21 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) के तत्वावधान में बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी केंद्रों में शिशुओं को अन्न का प्रथम स्वाद चखाया गया। कार्यक्रम में माताओं को बच्चों के संतुलित आहार, पोषण, साफ-सफाई और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गयी। आंगनवाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षकों ने बताया कि अन्नप्राशन केवल परंपरा ही नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन में पोषण की एक नई शुरुआत है। जिला आईसीडीएस पदाधिकारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से जन-जागरूकता बढ़ती है। माताओं को बच्चों के पहले छह महीने तक केवल स्तनपान और उसके बाद पूरक आहार देने की महत्ता बतायी गयी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में भा...