दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग में मंगलवार को सांस्कृतिक-शैक्षणिक कार्यक्रम कला परिधान का आयोजन विभागाध्यक्ष सह डीन प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या के संयोजन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभागीय छात्र-छात्राओं ने नाट्य-परिधान, चरित्र आधारित कॉस्ट्यूम तथा बिहार के विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों मिथिला, मगध, भोजपुर, अंग, बज्जिका आदि की पारंपरिक वेशभूषाओं का प्रदर्शन किया। कला, लोक-संस्कृति और नाट्य-विरासत के समन्वय को प्रस्तुत करने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. टीएन सिंह, डॉ. पंकज कुमार शर्मा, प्रो. काव्या तथा प्रो. पुष्पम नारायण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कला परिधान की परिकल्पना विभाग के छात्र चक्रपाणि पाण्डेय ने प्रस्तुत किया। प्रथम सत्र में संगीत प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छ...