गंगापार, जून 2 -- पारंपरिक ढंग से ईद उल अजहा बकरीद मनाएं। घरों के अंदर कुर्बानी करें, लेकिन साफ सफाई का ध्यान रखें तथा सड़कों पर कुर्बानी का अवशिष्ट न दिखे। ईद उल अजहा को लेकर भारतगंज पुलिस चौकी पर आयोजित पीस कमेटी के बैठक की अध्यक्षता करते हुए सोमवार सायं एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता ने मौजूद लोगों से यह अपील की। बैठक का संचालन करते हुए इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने नगर पंचायत कर्मियों से तीन दिवसीय बकरीद पर सात, आठ व नौ जून को साफ सफाई पर खास ध्यान देने की अपील करते हुए मौजूद कस्बे के नागरिकों से शांति व्यवस्था के साथ बकरीद पर पारंपरिक ढंग से घरों के अंदर कुर्बानी करने की अपील की। बैठक का आयोजन चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष सिंह ने किया। बैठक में दरोगा चंद्र पाल सिंह, विनय कुमार सिंह, दिघिया चौकी इंचार्ज विक्की गुप्ता सहित मांडा थाने, भ...