प्रयागराज, जनवरी 9 -- प्रयागराज, संवाददाता। संस्कृति विभाग उप्र की ओर से मेला क्षेत्र के कला संगम पंडाल में चल रही सांस्कृतिक संध्या में शुक्रवार को कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। वाराणसी के राजेश शाह व दल ने सितार पर पायो जी मैंने राम रतन धन पायो और वैष्णव जन तो तेने कहिए की प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे तो शिवानी शुक्ला ने राग कलावती छोटा ख्याल मध्य तीन ताल में चल चली गुइयां गंगा किनारे व रामा-रामा रटते-रटते की प्रस्तुति पर खूब तालियां बजी। लखनऊ की स्वाति श्रीवास्तव व दल ने लोकगीत बधवा के जरिए पापनाशिनी हे गंगे और होलिया में उड़े रे गुलाल नृत्य की प्रस्तुति से समा बांधा। प्रयागराज की डॉ. मीनाक्षी ने शास्त्रीय संगीत के जरिए राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी व गाइए गणपति जग वंदन की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति की। बलिया की अनुभा ...