गुड़गांव, मई 26 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिला मुख्यालय पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता नोडल अधिकारी अनु श्योकंद ने की। यह योग दिवस कार्यक्रम जिला स्तर व खंड स्तर पर विशेष रूप से आयोजित होगा। योग दिवस कार्यक्रम से पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जो अलग-अलग कटैगरियों में होगा। अनु श्योकंद ने संबंधित विभागों को आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग द्वारा आपसी समन्वय के साथ योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिससे आमजन में योग के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, प्राथमिक उपचार, सुरक्षा तथा पार्किंग से संबंधित विषयों की समीक्षा क...