नोएडा, अक्टूबर 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन मुकाबले खेले गए। पायनियर क्रिकेट क्लब और नोएडा वारियर्स ने जीत दर्ज की। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में पायनियर क्लब ने दो मुकाबले खेले। पहले मुकाबले में नोएडा वॉरियर्स ने जीएनसीसी को 5 विकेट से पराजित कर दिया। जीएनसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। सिद्धार्थ ने 36, अभि और प्रकाश ने 23-23 रन बनाए। नोएडा वॉरियर्स के राहुल और दीपांशु ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा वॉरियर्स ने 15वें ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली। हर्ष ने नाबाद 35 रन की पारी खेली। ऋतिक ने 26 रन का योगदान दिया। जीएनसीसी के योगेश ने 3 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच हर्ष चुने गए। दूसरे मुकाबले में पायनियर क्र...