बहराइच, मार्च 12 -- बहराइच, संवाददाता। बरकतों के महीने रमजान मुकद्दस में पाबंदी के साथ नमाज अदा करो। वक्त से जमाअत के साथ नमाज अदा करने का बड़ा सवाब है। इससे अल्लाह ताला खुश होते हैं और इंसान के घर में बरकत आती है। यह बातें मौलाना जमालुद्दीन ने कही। वह नमाज की अहमियत पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रमजान का दूसरा अशरा शुरू हो चुका है, जो 20 वें रोजे तक चलेगा। इस अशरे में रोजेदारों को चाहिए कि कसीर इबादत करें। अपने गुनाहों की माफी के लिए अल्लाह से माफी मांगे। बेशक अल्लाह माफ करने वाला है। रोजेदार को चाहिए कि वह बार बार माफी लिए अल्लाह से बार-बार 'अस्तगफिरुल्लाह यानी मैं अल्लाह से माफी मांगता हूं पढ़ते रहें। दूसरे अशरे के दौरान जितना ज्यादा हो सके, उतनी ज्यादा गरीब लोगों की मदद करें। यतीमों पर दया करें। उनके लिए अल्लाह से दुआ करें। वहीं खरीद...