छपरा, अप्रैल 6 -- फोटो- 8- शनिवार को मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर पवित्र सरयू नदी के किनारे लिट्टी-चोखा बनातीं श्रद्धालुमांझी, एक संवाददाता। प्रसिद्ध राम घाट पर पवित्र सरयू नदी में पाप मोचनी एकादशी के पारण के अवसर पर आयोजित चैत्रवर्णी पर्व का स्नान करने सैकड़ों की संख्या में पहुंची व्रती महिलाओं ने गोबर के उपले पर लिट्टी चोखा बनाकर ग्रहण किया। पूछे जाने पर स्नान करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि भगवान श्री राम के अवतरण के पूर्व अयोध्या में इस पर्व की शुरुआत की गई थी। उक्त पर्व में एकादशी के पारण की तिथि को सरयू नदी में स्नान के बाद घाट पर लिट्टी चोखा बनाकर उसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने की परंपरा रही है। स्थानीय मौनिया बाबा मंदिर के पुजारी संत राम दास उदासीन महाराज ने बताया कि भक्त शबरी के श्राप से लाल हुई नदी को भगवान श्री राम के चरण स्पर्श स...