पटना, नवम्बर 16 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने कहा है कि बिहार में मेरे पापा ने 20 साल जो काम किया है, उसका ही इनाम जनता ने दिया है। आगे के लिए जनता ने पापा पर विश्वास किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वह जनता के विश्वास का कायम रखेंगे। विकास का काम जारी रखेंगे। उन्होंने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत के लिए निशांत ने बिहारवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार बनने जा रही है, इसके लिए जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। मीडिया के एक सवाल पर कहा कि जो उम्मीद थी, उससे भी कुछ ज्यादा ही अच्छी जीत एनडीए को मिली है। इसका सारा श्रेय जनता को जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...