नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कहा है, 'शाहरुख खान अब एक अरबपति बन चुके हैं। सही सुना आपने! रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है। फिर उनकी ऐसी क्या मजबूरी है कि उन्हें पान मसाले जैसी हानिकारक चीज का ऐड करना पड़ रहा है?' ध्रुव राठी के इस वीडियो पर शाहरुख के फैंस कमेंट कर रहे हैं।शाहरुख खान का जवाब एक फैन ने कमेंट सेक्शन में शाहरुख के पुराने इंटरव्यू का क्लिप शेयर किया है जिसमें शाहरुख इस सवाल का जवाब देते सुनाई दे रहे हैं। शाहरुख सफाई देते हुए कहते हैं, "अगर स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स का विज्ञापन न करें क्योंकि बच्चे उससे प्रभावित होकर पीने लगते हैं तो मैं कहूंगा कि आप इसका प्रोडक्शन ही बंद कर दें। अग...