फतेहपुर, जून 14 -- फतेहपुर, संवाददाता। रात में अराजक तत्वों ने पान मसाला की लकड़ी की गुमटी में आग लगा दिया जिसमें दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई दुकान में रखा पान मसाला तथा अन्य सामान सहित लगभग 10 हजार से अधिक रुपए की संपत्ति जल गई सूचना मिलने पर पुलिस पहुंचीं बिन्दकी कोतवाली के जनता गांव के समीप बाईपास के किनारे रखी श्रवण कुमार सैनी पुत्र देवी प्रसाद सैनी निवासी ग्राम जनता कोतवाली बिंदकी की पान मसाला की लकड़ी की गुमटी में मध्य रात को अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग लगने से लकड़ी की गुमटी तथा उसके अंदर रखा पान मसाला तथा कोल्ड ड्रिंक आदि संपत्ति जलकर खाक हो गई। गुमटी में आग लगने से पास में लगा पाकर तथा जामुन का पेड़ भी झुलस गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...