मोतिहारी, नवम्बर 6 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानांतर्गत रक्सा विष्णु चौक पर गुरुवार की देर संध्या गुमटी स्थित संजय पान दुकान पर बदमाशों ने दो राउंड गोली चलायी। इस घटना में दुकानदार संजय कुमार सहित बैठे हनुमान नगर निवासी सत्येन्द्र सिंह बाल बाल बच गए। सत्येन्द्र सिंह एक धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता बताए जाते हैं। गुमटी का चादर मोटा होने के कारण गोली गुमटी में ही लगकर रह गयी। हालांकि गोली छिटक कर लगने से सत्येन्द्र सिंह के चोटिल हो गया है। सत्येन्द्र को इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के बाद बदमाश श्याम बखरी की ओर भाग गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी। गोली की आवाज सुन व...