बोकारो, अप्रैल 17 -- हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्ट्रीट 16 मोड़ स्थित पान दुकान के अंदर से बुधवार को बुजुर्ग दुकानदार का शव संदेहास्पद स्थित में बरामद किया गया है। दुकानदार की पहचान सेक्टर आठ स्ट्रीट 45 आवास संख्या 1040 निवासी 69 वर्षीय जय किशोर प्रसाद के रूप में की गई है, शव की पहचान मृतक की बेटी कल्पना ने की है। शव को पुलिस से मर्चरी में सुरक्षित रखा है। उनके बेटे के आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मंगलवार रात दुकान बंद कर मृतक घर नहीं लौटे तो घर के लोगों की बेचैनी बढ़ गई। सुबह हरला पुलिस सूचना पर उक्त पान दुकान पहुंची, तो दुकान में बाहर से ताला बंद नहीं था, दुकान अंदर से बंद था। जब दुकान का शटर तोड़ा गया तो बुजुर्ग दुकान के अंदर मृत अवस्था में थे। पुलिस फर्द बयान के आधार पर मामले में कारवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...