मुरादाबाद, दिसम्बर 19 -- गांव महमूदपुर लाल निवासी सूरजपाल पुत्र अमर सिंह काफी बरसो से डिलरा चौराहा पर पान का खोखा रख कर पान, बीड़ी सिगरेट, गुटका, टॉफी, पेप्सी ,पानी आदि बेचकर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहा था । रोज की तरह सूरजपाल खोखा बंद करके घर को चला गया था, घटना गुरुवार की रात्रि 11:00 बजे की है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पान के खोखे में आग लगा दी, जिससे खोखे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। शुक्रवार सुबह को पान का खोखा जला देख दुकानदार दंग रह गया ,घटना से भीड़ एकत्र हो गई। पीड़ित ने थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है,पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...