गाजीपुर, फरवरी 22 -- नगसर। स्थानीय स्टेशन बाजार में बुधवार की रात को राजाराम के पान की गुमटी तोड़कर हजारों का सामान चोर चुरा ले गए। सुबह में जब लोग जगे तो गुमटी टूटी देखकर दुकानदार को सूचना दिया। थाना क्षेत्रों में लगातार हुई चोरियों का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। नगसर प्रभारी निरीक्षक बिन्द कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...