सुल्तानपुर, जून 27 -- मोतिगरपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे के दोस्तपुर रोड पर स्थित पान की गुमटी को तोड़कर चोरों ने करीब 1200 रुपये का सामान उड़ा दिया। पीड़ित दुकानदार ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के खनुहट (विशुनपुर) निवासी राकेश कुमार वर्मा की मोतिगरपुर कस्बे के दोस्तपुर रोड पर पान की गुमटी है। प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए। गुरुवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो गुमटी की दोनों सिटकिनी टूटी हुई थी और अंदर का सारा सामान (गुटका, सिगरेट व तम्बाकू आदि) गायब था। पीड़ित ने थाने पर घटना की लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...