महोबा, मई 3 -- महोबा, संवाददाता। मौसम पान किसानों पर कहर बनकर टूट रहा है। तपन से जहां पान की बेल कमजोर पड़ रही है तो बार-बार आंधी और तेल हवाओं से पान के बरेजा क्षतिग्रस्त हो रहे है। पान किसान आंधी से क्षतिग्रस्त हो रहे पान बरेजों को संवारनें में जुटे हुए है। वीर भूमि का देशावरी पान अपने लचीरेपन और स्वाद के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। सरकार ने पान को जीआई टैग दिया है। जीआई टैग मिलने के बाद पान की खेती का रकवा बढ़ रहा है। मगर पिछले दिनों तेज आंधी से पान बरेजा तहस-नहस हो रहे है। पिछले दो दिनों से पान किसान क्षतिग्रस्त बरेजों को संवारनें में लगे है। पान किसान प्रेम चौरसिया का कहना है कि पिछले तीन दिन से तेज आंधी पान बरेजों को नुकसान पहुंचा रही है। धूप में पान की बेल कमजोर पड़ रही है। जिसे बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। पान किसानों का कहना...