सीतापुर, अगस्त 4 -- महमूदाबाद, संवाददाता। वर्षों से खराब पड़े संपर्क मार्ग का निर्माण न होने व गांव के बीच मार्ग पर कीचड़ व पानी भरा रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सरैंया-सदरपुर मार्ग पर धान की रोपाई कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया। सरैंया राजासाहब से सदरपुर जाने वाले संपर्क मार्ग की दूरी 13 किमी है। मार्ग काफी व्यस्ततम है। मार्ग की व्यस्तता को देखते हुए उक्त संपर्क मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में शामिल करके पहले चरण में सात किमी सड़क बनाए जाने का धन स्वीकृत कर दिया था। दो वर्ष पूर्व सात किमी सड़क भुड़कुड़ा के किनारे से जाने वाले नई बस्ती तमनापुर संपर्क मार्ग तक बन गया था। उसके बाद आगे न तो संपर्क मार्ग का निर्माण हो सका और न ही आगे मार्ग की मरम्मत हो सकी। करीब पांच वर्षों से भुड़...