आगरा, जुलाई 7 -- सहावर थाना क्षेत्र के नगला हीरा गांव में खेलते समय निर्माणाधीन मकान के टैंक में चार वर्षीय बालक गिर गया। परिजन उसे पानी से निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। परिजनों के मुताबिक सहावर के गांव नगला हीरा निवासी पुष्पेंद्र का 4 वर्षीय बेटा कार्तिक सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। पास में ही उसके चाचा अजय का मकान बन रहा था। निर्माणाधीन मकान में टैंक बना हुआ था, जो कि पानी से लबालव था। कार्तिक खेलते-खेलते इसी टैंक में जा गिरा। परिजनों ने उसे पानी से बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने गंभीर हालत में बच्चे को बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। चिकित्सक डा. अंकित ने बताया कि बच्चे के पेट और दिमाग में पानी भर गया है...