बलिया, अगस्त 7 -- रसड़ा। फेफना थाना क्षेत्र के गौरा गांव में गुरुवार की शाम को पानी भरे गड्ढे में डूबकर बालक की मौत हो गई।बालक की मौत पर गांव-घर में मातम पसर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव के सुनील कुमार का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम शाम को घर से शौच के लिए गया था।इस बीच वह पास स्थित पानी भरे गड्ढे में किसी प्रकार डूब गया। आसपास के लोगों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला। परिजन उसे स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बालक को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...