कौशाम्बी, जून 22 -- पिपरी थाने के मोहम्मदपुर गांव में रविवार दोपहर घर के सामने खेल रहा मासूम पानी भरे गड्ढे में गिर गया। खोजबीन के दौरान गड्ढे के बाहर चप्पल मिलने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। मासूम को गड्ढे से बाहर निकालकर गंभीर हालत में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहम्मदपुर गांव निवासी सियालाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। रविवार को वह मजदूरी करने के लिए चला गया था। दोपहर में उसका सात वर्षीय बेटा गुड्डू घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। कुछ देर के बाद परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। गड्ढे के बाहर चप्पल पड़ी देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने गड्ढे के पानी में मासूम को देखा तो उसे बाहर निकाला। ...