मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के फंदा चौर में गुरुवार की शाम करीब तीन बजे तुर्की थाने के गौरैया दुबियाही निवासी सुरेश सहनी का 13 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पानी भरे गड्ढे में डूब गया। वह दोस्त के साथ घोंघा चुनने गया था। पंकज के दोस्त के शोर मचाने पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने गड्ढे में काफी देर तक खोजबीन की। लेकिन किशोर का कोई अता-पता नहीं चला। इसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि ईंट-भट्ठा संचालक ने चौर में जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है, जिस कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। प्रभारी थानेदार कृष्णकांत मिश्रा ने बताया कि सीओ को सूचना दी गई है। शुक्रवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम गड्ढे में तलाशी अभियान चलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...