प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज। सोहबतियाबाग के सैकड़ों परिवार पानी संकट की चपेट में हैं। क्षेत्र के पार्षद शिवसेवक सिंह संकट दूर करने के लिए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी और जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव से गुहार लगा रहे हैं। महापौर और महाप्रबंधक ने क्षेत्र के घरों में संकट दूर करने का आश्वासन दिया है। पार्षद ने महापौर और महाप्रबंधक से मिलकर बताया कि सोहबतियाबाग में नया नलकूप लगाने और रिबोर के बाद पुराने ट्यूबवेल में बिजली का कनेक्शन देना है। लोहा पार्क और तुलसी पार्क के नलकूप खराब हो चुके हैं। नेता चौराहा का नलकूप तीन साल से बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...